प्रदेश में कोरोना से 25वीं मौत, सोलन की महिला की IGMC में गई जान
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से बढ़ता जा रहा है। IGMC शिमला में रैफर सोलन के BBN क्षेत्र की कोरोना संक्रमित महिला ने देर रात दम तोड़ दिया। महिला की मौत रात करीब तीन बजे हुई। इस तरह BBN में कोरोना से ये चौथी मौत है। हालांकि सरकारी आंकड़े के अनुसार ये तीसरी मौत है।


