मुख्य न्यायाधीश पर हमले के प्रयास की निंदा, AILU प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
सोलन,न्यायाधीश पर हमले के प्रयास के विरोध में AILU प्रतिनिधिमंडल ने डीसी सोलन को राष्ट्रपति भारत को ज्ञापन सौंपने हेतु सौंपा अखिल भारतीय वकील संघ (AILU), सोलन जिला इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला सोलन के उपायुक्त (DC) से मुलाकात कर सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर हुए हमले के प्रयास और संविधान के मूल्यों पर संकट के संबंध में औपचारिक ज्ञापन भारत के माननीय राष्ट्रपति को सौंपने हेतु प्रशासन को प्रदान किया।ज्ञापन में इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए इसका न्यायपालिका की गरिमा एवं हमारे लोकतंत्र और संविधान पर हमला बताया गया है।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से आग्रह किया कि दोषियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और न्यायपालिका की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।AILU सोलन पूरे कानूनी समुदाय एवं समाज से संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और इस प्रकार की घटनाओं के विरोध में एकजुट होने का आह्वान करता है।प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष एडवोकेट डी.सी. शर्मा, महासचिव एडवोकेट नितीश ठाकुर, एडवोकेट शरत बाली, एडवोकेट सुनील कुमार, एडवोकेट अनिल ठाकुर, एडवोकेट भूवन ठाकुर, एडवोकेट डी.सी. रावत, एडवोकेट राकेश कुमार, एडवोकेट एस.आर. सहगल, एडवोकेट भूपेंदर ठाकुर, एडवोकेट सत्यम प्रकाश, एडवोकेट बी.एस. कौशल, एडवोकेट विजय सुलतानपुरी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।– ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन (AILU), सोलन, हिमाचल प्रदेश