प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठिठुरन, अलर्ट जारी

प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिला शिमला के कुफ़री,नारकंडा,खड़ापत्थर बागी मंढोल, खदराला, चांशल, चूड़धार के साथ किन्नौर जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा लाहुल स्पीति, किन्नौर, शिमला, कुल्लू, मंडी व कांगड़ा जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फीला तूफान चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. डीसी राणा ने लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है। इन क्षेत्रों में यदि कोई व्यक्ति घर से निकलता है तो इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को बचाव व खोजी दस्तों तथा त्वरित प्रतिक्रिया दल को तैयार रखने का आदेश दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य संपर्क सड़कों की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा है।



