उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) से ए-प्लस ग्रेड (A-plus Grade) मिला है। नैक से ए प्लस ग्रेड पाने वाला संजौली कॉलेज हिमाचल का पहला सरकारी कॉलेज बन गया है। कॉलेज को नैक से 3.47 क्युमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (CGPA) मिला है, जो 2017 में 2.63 था।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. भारती भागड़ा ने बताया कि स्टाफ, छात्रों की मेहनत के कारण उन्हें यह ग्रेड मिला है। इसके लिए सभी ने मिलजुलकर मेहनत की है। उन्होंने बताया कि बीते माह कॉलेज दौरे पर आई तीन सदस्य टीम ने संतुष्ट दौरे से संतुष्ट नजर आई। कहा कि पूरे कॉलेज को उम्मीद थी की नैक से कॉलेज को बेहतर ग्रेड मिलेगा। इससे पूर्व कॉलेज में 2017 में नैक की टीम ने कॉलेज का दौरा किया था, जिसके बाद कॉलेज को बी प्लस ग्रेड मिला था। इसके अलावा टीम ने कॉलेज को उस वक्त कई कमियां दूर करने को कहा था। जिसमें पीजी कोर्स शुरू करना, वोकेशनल कोर्सिस शुरू करना, ईटंरशीप प्रोग्राम को मजबूत करना, स्कील डवलपमेंट कोर्स शुरू करना तथा लेंग्वेज लेब शुरू करना शामिल है। इन सभी कमियों को दूर करते हुए कॉलेज में अंग्रेजी और हिंदी में दो पीजी कोर्स तीन साल से चल रहे हैं और इकोनॉमिक्स, पब्लिक एडमिनिटरशन में पीजी कक्षाएं लगाने के लिए विवि से अप्रूवल मिल चुकी है। वहीं कॉलेज में वी-वॉक, बीबीए और पीजीडीसीए (PGDCA) तीन वोकेशनल कोर्सिस चल रहे हैं।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक