सिरमौर के पच्छाद के बनी बकौली पंचायत के तहत आते गांव शोडा थड़ में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय व्यक्ति का तलाक हो चुका था, उसका एक छोटा बच्चा भी है । गांव वालों का कहना है कि व्यक्ति काफी दिनों से परेशान चल रहा था। प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का लग रहा है। वहीं पुलिस द्वारा मिली जानकारी में शव कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है। लोगों ने बताया कि जब वह जंगल की ओर जा रहे थे तो उन्होंने व्यक्ति को फंदे पर लटका हुआ देखा।