पिता पुत्र की खोज में शक्ति नहर में जारी है रेस्क्यू

Spread the love

विकास नगर शक्ति नहर में नहाते हुए व्यक्ति के पांव फिसलने से मौत | dd prime  news

न्यायिक परीक्षा में सफल न होने पर एक पिता ने अपने तीन साल के बच्चे के साथ कार नहर में उतार दी। शनिवार शाम एक कार को शक्ति नहर में उतते हुए देखा गया, जिनके बारे में  जानकारी जुटाए जाने पर पता लगा कि कार में भरत विहार निवासी अर्चित बंसल 32 और राघव बंसल 3 वर्ष सवार थे जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया था कि शनिवार शाम को अर्चित अपने बेटे राघव को कार से लेकर कहीं चला गया।

वहीं बताया जा रहा है कि मानसिक अवसाद से जूझ रहे अर्चित बंसल ने कई बार न्यायिक परीक्षा दी थी लेकिन वह इसमे सफल नहीं हो पा रहा था। लगातार असफलताओ के कारण वह काफी तनाव मंे रहने लगे थे। इसी के तहत शनिवार शाम उन्हांेने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने तीन साल के बेटे के साथ चीला शक्ति नहर में कार उतार दी। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की मदद से सुबह से ही अभियान चल रहा है लेकिन खबर लिखे जाने तक पिता-पुत्र एवं कार्य का पता नहीं चल पाया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक