पिंजौर में सड़क दुर्घटना में झीना निवासी युवक की मौत
चौपाल : उपमण्डल चौपाल की ग्राम पंचायत झीना निवासी एक युवक की पिंजौर में सड़क हादसे में दुखद मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात उस समय हुआ जब सुनील कुमार 2 अन्य के साथ सेब लेकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। इसी बीच पिंजौर के समीप पिकअप एचपी 63 बी 3092 किसी अन्य वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी का एक हिसा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना हरियाणा पुलिस ने परिजनों को दी। इस सड़क दुर्घटना में चालक विक्की और चेत राम निवासी भोट घायल हुए है, जिनका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। सबसे दुखद बात यह कि सुनील कुमार अपने मां बाप की इकलौती संतान थी। सुनील कुमार के दो छोटे छोटे बच्चे भी है। हादसे की सूचना के बाद घर मे मातम छा गया और पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। उधर, एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने इस सड़क हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है।