इसी बीच का वीडियो वायरस हुआ है। वायरल वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि कुछ युवा दो गुटों में आमने-सामने हो गए है, जिसके बाद उनमें पहले लात घुसे व फिर बाद में कुर्सी, डंडे लेकर भी एक दूसरे पर वार करते नजर आए।
- IAS टीना डाबी रचाएंगी दूसरी शादी, मिल गया नया IAS लाइफ पार्टनर
- SFJ चीफ पन्नू की धमकी वाला ऑडियो वायरल, शिमला में खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी