पाइनग्रोव स्कूल में अंडर 30 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पाइन ग्रोव स्कूल धर्मपुर में कनिष्ठ वर्ग की पहली बार अंडर 30 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बारिश के कारण मैच 10 ओवरों का मैच करवाया गया। प्रतियोगिता के प्रारंभिक मैच में मेजबान स्कूल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मेजबान स्कूल ने निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 158 रन बनाए जबकि दी लॉरेंस स्कूल सनावर की पूरी टीम मात्र 90 के स्कोर पर देर हो गई। मेजबान स्कूल के हर्षित को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। वही दूसरे दिन आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई और मेयो कॉलेज अजमेर के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ। आर्मी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आर्मी पब्लिक स्कूल, डगशई के खिलाड़ियों ने 5 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। मेयो कॉलेज अजमेर के खिलाड़ियों ने 2 विकत के नुकसान पर लक्षय को आसानी से प्राप्त कर लिया। मेयो कॉलेज के आहान अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। एक अन्य मैच में वैल्हम बॉयज स्कूल देहरादून और पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के मध्य मैच खेला गया। वैल्हम बॉयज स्कूल देहरादून ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वैल्हम बॉयज स्कूल देहरादून की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 67 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान स्कूल की टीम ने 6.3 ओवर में इसे पूरा कर लिया। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के यरिक गौरी को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। दिन के अंतिम मैच में मेयो कॉलेज अजमेर और पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा के मध्य मैच खेला गया। मेयो कॉलेज अजमेर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकट के नुकसान पर मात्र 60 रन बनाए। पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा के खिलाड़ियों ने 8.3 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा के मनराज सिंह को मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया।


