Third Eye Today News

पांवटा साहिब में खू..नी रंजिश, युवक को स्कॉर्पियो से रौंदा, एक की मौ.त दो घायल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में आपसी रंजिश ने खूनी खेल का रंग ले लिया। शहर के केदार पुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आपसी रंजिश के चलते स्कॉर्पियो कार चढ़ाकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। बताया जा रहा है कि इस खूनी झड़प की जड़ अवैध खनन सामग्री और उसके परिवहन को लेकर चल रहा पुराना विवाद है। मृतक की पहचान अशरफ अली 35) निवासी कलेसर, यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई है। मृतक अशरफ अली अपने डंपर की मरम्मत के लिए भुपूर स्थित मिस्त्री के पास रुका हुआ था। इसी दौरान पीछे से आशिक और खुर्शीद पुत्र जाहिद, निवासी कलेसर (हरियाणा) काले रंग की स्कॉर्पियो कार (A/F) में आए। इसके बाद अशरफ को टक्कर मारी, फिर स्कॉर्पियो को बैक कर दोबारा दूसरे युवक पर चढ़ा दिया।

जानलेवा हमले में अशरफ को गंभीर चोटें आईं। उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रैफर किया गया, लेकिन बीती देर शाम रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वारदात के समय अशरफ के साथ मौजूद अमजद (28) और इसरार (21) को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में चल रहा है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी आशिक और खुर्शीद के साथ-साथ अमन के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, अमन स्कॉर्पियो कार में आशिक और खुर्शीद के साथ मौजूद था और वारदात को अंजाम देने में उसने उनका साथ दिया।
यह भी बताया जा रहा है कि दो महीने पहले भी आरोपियों ने अशरफ पर हमला किया था और उसकी गाड़ी तोड़ दी थी। उस समय भी अमन पर मामला दर्ज हुआ था। जघन्य हत्या के बाद पांवटा साहिब में अवैध खनन माफिया के बेलगाम होने का मुद्दा भी गरमा गया है। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि इन दोनों गुटों के बीच पुरानी और लंबी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते, आरोपी आशिक और खुर्शीद एक स्कॉर्पियो कार में थे। एसपी ने कहा कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हरियाणा में टिप्पर विवाद, पांवटा में खूनी इंतकाम

जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि दोनों गुटों के बीच इस लंबे समय से चली आ रही रंजिश की मुख्य वजह हरियाणा राज्य में टिप्परों के चालान को लेकर उपजा विवाद था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पीड़ित गुट ने आरोपियों के टिप्परों के चालान या उनसे संबंधित कोई शिकायत की थी, जिससे आरोपी गुट बेहद नाराज था। इसी शिकायत और बदले की भावना के कारण उनके बीच रंजिश चल रही थी, जो आज पांवटासाहिब में इस जानलेवा हमले के रूप में सामने आई।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक