Third Eye Today News

पर्यावरण को बचाना है तो पौधारोपण सबसे जरूरी : रोटरी रॉयल सोलन 

Spread the love

 

रोटरी रॉयल सोलन ने आज धर्मपुर पंचायत में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पौधरोपण मै 200 पोधे लगाए गए। इस मैं मुख्य रूप से बाण और देवदार के पौधे लगाए गए

इस मोके पर प्रधान डॉ कमल अटवाल ने बताया की रोटरी रॉयल पौधरोपण व् अन्य समाज सेवा के कार्य में अग्र्णी भूमिका निभा रही है। पर्यावरण संदेश में कहा कि पर्यावरण को बचाना है तो पौधारोपण सबसे जरूरी और एकमात्र उपाय है। इसलिए हम सबको पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए और किसी भी खुशी के मौके को पर्यावरण संरक्षण के साथ जोड़ते हुए पौधारोपण करके मनाना चाहिए।

 प्रोजेक्ट चेयरमैन रजनीश सूद ने बताया कि पौधारोपण का महत्व कोरोना काल में पता चला, जब लोग आक्सीजन के लिए भटक रहे थे। समस्या का निदान है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाएं। और लोग पेड़ को गोद लेकर उसका संरक्षण करें।

कार्यक्रम में सेक्रेटरी मनीष तोमर, अरुण त्रेहन, सुबाष चौहान डॉ उदित कुमार , सर सौरभ शर्मा , यादव गिरी , देशमितर , डॉ गुंजन साहनी , वरुण अत्री अनिल चौहान, नवनीत मोहिंद्रू, जितेंदर भल्ला ,डॉ सुप्रिया अटवाल डॉ सुधीर मोहिंद्रू, शशांक पाहुजा निताशा चौहान, सविता भल्ला शैली पाहुजा मुख्या रूप से उपस्तिथ रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक