पर्यटकों के हिमाचल में प्रवेश की अनुमति से व्यापारमंडल नाराज, दी बाजार बंद रखने की चेतावनी
शिमला: कोरोनाकाल के बीच सरकार द्वारा पर्यटकों को हिमाचल आने अनुमति देने की पर शिमला व्यापार मंडल मुखर हो गया है। व्यापारमंडल ने शिमला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और मुख्यमंत्री से पर्यटकों को हिमाचल में न आने देने की मांग की है। यही नही व्यापारमंडल ने बाजार बंद रखने की चेतवानी भी दी है। व्यापारमंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पिछले 125 दिन से शहर के लोगो ने प्रशासन और सरकार का पूरा सहयोग दिया है। लेकिन अब सरकार ने पर्यटकों के लिए हिमाचल के द्वार खोल दिये है, इससे कोरोना के फैलने का खतरा ज्यादा हो जाएगा। पर्यटकों को सरकार ने कोविड टेस्ट करवा कर आने को कहा है। लेकिन, बाहरी राज्यो में दो हजार में फर्जी तरीके से टेस्ट की रिपोर्ट नेगिटिव दी जा रही है और ऐसा भी सम्भव है कि पर्यटन बाद में भी पोज़िटिव हो सकता है और यदि कोई पोज़िटिव मामला आता है तो यहां दुकानदारो से लेकर कई लोग उसके सम्पर्क में आने से इस बीमारी की चपेट में आ सकते है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर आज उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है और मांग की गई है कि जब तक कोरोना का संक्रमण कम नही होता है तब तक पर्यटकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया जाए और सरकार ने जो फैसला लिया है, उसे वापिस ले और यदि सरकार अपना फैसला वापिस नही लेती है तो बाजारों को बंद भी किया जाएगा।






