परमिट पर ही मिलेगा अब आपको हिमाचल सचिवालय में प्रवेश

हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सख्ती बढ़ा दी गई है। बुधवार को सीएम कार्यालय के उपसचिव के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सरकार व प्रशासन सख्त हो गए हैं। सचिवालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सचिवालय में अब केवल परमिट से ही प्रवेश मिल पाएगा। सचिवालय प्रशासन ने सख्ती से आदेश को लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। कोरोना पॉज़िटिव के सचिवालय में प्रवेश के बाद इस तरह के आदेश जारी किए गए हैं।

