पटवारी-कानूनगो वर्ग पर गलत बयानबाजी कर रहा है उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ : रवि वर्मा
सोलन: संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) एवम् कानूनगो संघ ने उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। संयुक्त संघ के महासचिव रवि वर्मा ने बयानबाजी करने वालों को चेतावनी देते हए कहा कि उनका संघर्ष और मांग सरकारके साथ है, उसमे किसी अन्य को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं। रवि वर्मा ने कहा कि संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) एवम् कानूनगो संघ के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ का बयान ओछी राजनीति है।
उन्होनें बताया कि संघ की बैठक आज VIDEO CONFERENCING के माध्यम से जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ द्वारा उनके संघर्ष को कमजोर करने के लिए की टिप्पणी की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। उन्होनें बताया कि सभी प्रतिनिधियों ने कहा की पटवारी वर्ग को अपने ही सम्वर्ग में कानूनगो, नायब-तहसीलदार तथा तहसीलदार की विभागीय परीक्षा पास करने के बाबजूद भी शतप्रतिशत पदोन्नति के अवसर देने के लिए सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है। दूसरी तरफ इस वर्ग से पदोन्नति कोटा को अन्य वर्गों को बांटा जा रहा है, जिनका इस पद संवर्ग (Hierarchy) में कोई स्थान नहीं है।
साथ ही रवि वर्मा ने आरोप लगाया गया कि तथाकथित संवर्ग मिलीभगत से असंवैधानिक रूप से 140 % पदोन्नतियों के अवसर प्राप्त कर रहे हैं तथा पटवारी-कानूनगो वर्ग को अपने पदवर्ग (Hierarchy) में केवल मात्र 60% पदोन्नतियों के अवसर मिल रहें हैं। यही कारण है पटवारी-कानूनगो वर्ग को विभागीय परीक्षा पास करने के बाबजूद भी पदोन्नति नहीं मिल पाती। उन्होंने कहा की लिपिकीय वर्ग को पटवारी-कानूनगो वर्ग से दी जा रही पदोन्नतियाँ पटवारी-कानूनगो वर्ग के संवैधानिक अधिकारों का हनन है जिसे उन्हें वापिस प्रदान करने बारे सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए।
पदाधिकारियों ने कहा की ऐसा लगता है की उनके शांतिपूर्ण आन्दोलन को उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ आग में घी डालने का प्रयास कर रहा है, जो न्यायोचित नहीं है। संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) एवम् कानूनगो संघ इनकी कड़े शव्दों में आलोचना तथा भर्त्सना करता है I पटवारी-कानूनगो वर्ग अब इस अन्याय को सहन नहीं करेगा । सभी प्रतिनिधियों ने चेताया और सरकार से निवेदन भी किया की शीघ्र ही उनकी सभी मांगो पर गौर करे, ताकि प्रदेश का प्रत्येक पटवारी-कानूनगो राहत महसूस करे ।
Video Player
00:00
00:00