पच्छाद में बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप 2742 मतों से विजयी

हिमाचल में दो सीटों पर हुये विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने परचम लहराया है। पच्छाद उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रीना कश्यप ने 2678 मतों से जीत दर्ज कर ली है। रीना कश्यप को उप चुनाव में 22,048 मत हासिल हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गंगूराम मुसाफिर को 19,306 वोट हासिल हुए। आजाद प्रत्याशी दयाल प्यारी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 11,651 मत हासिल किए। वहीं धर्मशाला उपचुनाव में बीजेपी के विकास नेहरिया ने 6673 मतों से जीत दर्ज की है।

