पंप हाउस के पास मिली एक हफ्ते से गायब शख्स की लाश

एक हफ्ते से गायब शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला जिला हमीरपुर के सुजानपुर उपमंडल का है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मचंद पुत्र जयचंद निवासी हदों दी धार पंचयात जन्द्रू, का रहने वाला था और यह 5 जून को अचानक घर से गायब हो गया। इसके परिवार वालों ने गुमशुदगी की सूचना 6 जून को सुजानपुर थाना में दर्ज़ करवाई और इसके बाद से ही पुलिस जगह-जगह उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पर इसी बीच बैरी के पंप हाउस की मोटर के साथ इसकी लाश मिल गई। सुभाष शास्त्री थाना प्रभारी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है और फोरेंसिक की टीम घटनास्थल पर से सबूत जुटाने में लगी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी।


