पंडोह कैंचीमोड़ पर फिर चंडीगढ़-मनाली NH बंद, 5 घंटे से जाम में फंसा शव लेकर जा रहा परिवार
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-3 पर स्थित पंडोह के कैंचीमोड़ में एक बार फिर भारी भूस्खलन हुआ है। बीती रात जिस स्थान पर लैंडस्लाइड हुआ था, उसी जगह पर शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे दोबारा बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरे, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।भूस्खलन के कारण कई वाहन हाईवे पर फंस गए हैं। सबसे अधिक मार्मिक स्थिति कांगड़ा जिले के एक परिवार की है, जो अपने दिवंगत रिश्तेदार के पार्थिव शरीर को लेकर नूरपुर जा रहा था। यह परिवार पिछले 5 घंटे से कैंचीमोड़ के पास जाम में फंसा हुआ है। सुबह साढ़े आठ बजे तक भी एनएचएआई की ओर से मलबा हटाने की कोई मशीनरी मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे परेशान लोग वाहनों को छोड़कर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर रवाना होने लगे हैं।
एक दिन पहले भी हुआ था भारी भूस्खलन….
गुरुवार को भी इसी स्थान पर लैंडस्लाइड हुआ था। हाईवे के ठीक ऊपर शिवाबदार गांव को जाने वाली सड़क धंसकर नीचे आ गई थी, जिससे पंडोह डैम तक बना वैकल्पिक मार्ग भी बंद हो गया था। प्रशासन और एनएचएआई की टीम ने करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को बहाल किया था, लेकिन अब एक बार फिर से यही मार्ग ठप्प हो गया है।
फोरलेन की रिवर साइड भी धंसी, एकतरफा यातायात जारी….
कैंचीमोड़ से ऊपर फोरलेन की रिवर साइड भी धंस गई है, जिसके चलते इस हिस्से में पहले से ही सिर्फ एकतरफा यातायात ही चल रहा था। इसके अलावा कैंचीमोड़ से लेकर डयोड़ टनल तक कई स्थानों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे वाहनों का गुजरना जोखिम भरा हो गया है।
प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी…
जिला प्रशासन ने लगातार हो रही लैंडस्लाइड की घटनाओं को देखते हुए इस मार्ग पर यात्रा कर रहे वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। पंडोह चौकी की टीम सुबह से ही मौके पर तैनात है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।