Third Eye Today News

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन

Spread the love

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज विवेकानंद विद्या निकेतन स्कूल, साधुपुल (कैहलोग) में भाजपा ज़िला सोलन द्वारा ज़िला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा, विधि, कानून, शहरी विकास एवं आवास, सहकारिता मंत्री हिमाचल प्रदेश सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ज़िलाध्यक्ष रतन सिंह पाल ने की। मुख्य अतिथि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन व उनके अंत्योदय के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं NextGen GST के विषय में भी उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाया।

इस अवसर पर रवि मैहता (विद्यालय के प्रबंधक एवं भाजपा प्रत्याशी शिमला ग्रामीण)
• तरसेम भारती (रेहड़ी-फ़हड़ी एवं झुग्गी-झोंपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक)
• सुनील नेगी (अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष)
• मदन ठाकुर (स्थानीय मण्डल अध्यक्ष कण्डाघाट)
• ज़िला उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर
• ज़िला महामंत्री भरत साहनी (मंच संचालन)

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें –
• ज़िला आईटी संयोजक चरण यादव ज़िला कार्यालय सचिव संजीव सूद ज़िला सचिव नेहा ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्षा विशाखा व महामंत्री पूजा सल्होत्रा मण्डल अध्यक्ष सोलन ग्रामीण चंद्रकांत शर्मा व महामंत्री विजय ठाकुर कंडाघाट मण्डल महामंत्री अरुण ठाकुर व उपाध्यक्ष योगेंद्र वर्मा कसौली मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त अत्री व महामंत्री सुरेंद्र ठाकुर
• भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर (सनी)

इसके अतिरिक्त स्थानीय पंचायतों के प्रधान एवं उपप्रधान भी उपस्थित रहे।

इस जिला स्तरीय संगोष्ठी में लगभग डेढ़ सौ कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की जानकारी ज़िला मीडिया प्रभारी संजीव मोहन ने दी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक