पंजाब में भयानक घटना; कमरे में कई लोगों की मौत, अंगीठी जलाकर सो रहे थे

Spread the love

पंजाब से एक बड़ी भयानक घटना सामने आई है। यहां सुनाम में एक साथ 5 लोगों की सांसें घुटने से मौत हो गई है। जबकि एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है। मरने वाले सभी मजदूर (घायल भी) बताए जा रहे हैं। सभी बाहर के रहने वाले थे। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मजदूरों के परिजन को सूचना दी जा रही है। बताया जा रहा है कि, बीती रात काम से आने के बाद ये सभी मजदूर एक कमरे में आकर लेट गए थे और सर्दी के चलते अंगीठी जला ली थी। लेकिन इन्हें ये नहीं पता था कि जिस अंगीठी को जलाकर ये सोने जा रहे हैं वो अंगीठी अब उन्हें कभी उठने ही नहीं देगी।

जहां ऐसा ही हुआ। अंगीठी जलने के चलते कमरे में घुटन पैदा हो गई और सो रहे मजदूरों के सांसें घुट गईं। जब ये मजदूर सुबह काम पर नहीं लौटे तो इनके साथ का एक व्यक्ति इन्हें देखने आया। लेकिन इनका कमरा अंदर से बंद था। व्यक्ति ने कई बार कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद उसने इसकी सूचना अपने मालिक को दी। इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर पांच मजदूर मृत पड़े हुए थे जबकि एक की हालत बेहद खराब हो रखी थी।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक