पंचायती राज संस्थाओं के लिए जिला सोलन में प्रातः 10.00 बजे तक 20.63 प्रतिशत मतदान
सोलन जिला में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में प्रातः 10.00 बजे तक 20.63 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के लिए आज जिला के पांचों विकास खण्डों की 82 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है।
—- पंचायती राज संस्थाओं के लिए सोलन विकास खण्ड में द्वितीय चरण में प्रातः 10.00 बजे तक 21.09 प्रतिशत मतदान
सोलन जिला के विकास खण्ड सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के लिए प्रातः 10.00 बजे तक 21.09 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
वहीं विकास खण्ड कुनिहार में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के लिए प्रातः 10.00 बजे तक 18.71 प्रतिशत मतदान हुआ। विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत पलोग, नवगांव, सन्याड़ी मोड़, सूरजपुर, घणागुघाट, हाटकोट, कोठी, मांगल, रौड़ी, दसेरन, बलेरा, बनोह खरड़हट्टी, बातल, कोटली, जघून, मांगू, पट्टा, चंईयाधार तथा शहरोल में मतदान हो रहा है।
विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के लिए प्रातः 10.00 बजे तक 18.03 प्रतिशत मतदान हुआ। कण्डाघाट विकास खण्ड में जधाणा, बीशा, हिन्नर, ममलीग, पौधना, मही, चायल, वाकना तथा सकोड़ी में मतदान हो रहा है।
विकास खण्ड धर्मपुर में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के लिए प्रातः 10.00 बजे तक 21.49 प्रतिशत मतदान हुआ। धर्मपुर विकास खण्ड में ग्राम पंचायत टकसाल, प्राथा, रौड़ी, मंडेसर, केंडोल, बढलग, कालूझंडा, घड़सी, हुड़ंग, बाड़ियां, सनवारा, नाहरी, चम्मों, जगजीतनगर तथा जाबली में मतदान हो रहा है।
विकास खण्ड नालागढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण के लिए प्रातः 10.00 बजे तक 21.72 प्रतिशत मतदान हुआ। नालागढ़ विकास खण्ड में ग्राम पंचायत भाटियां, बहेड़ी, बगलैहड़, चीलड़, छियाछी, ढांग निहली, ढैला, डोली, घोलोवाल, हरिपुर संडोली, जगतपुर, जगनी, कोईड़ी, क्यार कनैता, लग, लूनस, मलपुर, मस्तानपुरा, नंड, नंदपुर, पंजैहरा, प्लासीकलां, रडियाली, रतवाड़ी, साई तथा ग्राम पंचायत सुनेड़ में मतदान हो रहा है।
ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतगणना आज ही मतदान समाप्त होने क उपरान्त सम्बन्धित ग्राम पंचायत मुख्यालय में आरम्भ होगी। जिला परिषद सदस्य तथा खण्ड विकास समिति सदस्यों के लिए मतगणना 22 जनवारी, 2021 को की जाएगी।

