पंचकूला मे देहरादून से आए एक परिवार के 7 लोगों ने गाड़ी में की आ.त्म.ह.त्या
हरियाणा के पंचकूला से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। सोमवार देर रात पंचकूला के सेक्टर-27 में एक कार से एक ही परिवार के 7 लोगों के बेहोश मिलने की खबर आई। सभी को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।मृतक उत्तराखंड के देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल का परिवार था, जो पंचकूला में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम हनुमंत कथा में भाग लेने आया था। परिवार में उनके पिता देशराज मित्तल, मां, पत्नी समेत तीन बच्चे थे। कार्यक्रम के बाद सभी लोग देहरादून लौट रहे थे, जब यह घटना घटी।चश्मदीदों के अनुसार रात करीब 11 बजे एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी दिखाई दी। कार के शीशों पर तौलिया लगा हुआ था, जिससे संदेह पैदा हुआ। जब स्थानीय लोगों ने पास जाकर देखा, तो उन्हें कार के भीतर तड़पते हुए लोग दिखाई दिए। उनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि वे भारी कर्ज में डूबे हुए हैं।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को नज़दीकी ओजस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश किसी को नहीं बचाया जा सका। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें परिवार की आर्थिक परेशानियों और कर्ज़ के बोझ का ज़िक्र है।
पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
उधर, फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस मृतकों के पैतृक निवास देहरादून जाकर भी जांच करेगी और परिवार के परिचितों से पूछताछ करेगी।