नौणी विवि के वैज्ञानिकों ने जनजातीय क्षेत्रों के किसानों को सब्जी उत्पादन पर किया जागरूक,…..
डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के सब्जी विज्ञान विभाग ने भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी द्वारा स्वीकृत परियोजना के तहत हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में सब्जी उत्पादन पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया।
यह परियोजना पिछले दस वर्षों से हिमाचल प्रदेश के जनजातीय किसानों के बीच सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए स्वीकृत की गयी है। इस परियोजना के तहत हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहौल-स्पिति व चंबा जिला में शिविर आयोजित किये जाते हैं। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को सब्जी उत्पादन हेतु तथा सब्जियों के लाभ व स्वस्थ में उपयोगिता के बारे में किसानों को जागरुक करना है। इस परियोजना के तहत आजतक 23 प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा चुका है तथा लगभग 1250 किसानों व बागवानों को सब्जी उत्पादन व उसके महत्व और इससे अपनी आय में वृद्धि करने के जागरूक किया जा चुका है।