नौकरियों के मुद्दे पर सदन में तीखी नोकझोंक, असंतुष्ट विपक्ष ने किया वाकआउट
हिमाचल विधानसभा का मोनसून सत्र के तीसरे दिन एक बार फिर सदन रोजगार के मुद्दे पर गरमाया। सीएम के जवाब से असंतुष्ट भाजपा ने किया वाकआउट। नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर बोले।
कांग्रेस की 5 साल मे 5 लाख और एक साल मे एक लाख पक्की नौकरी देने की गारंटी झूठ का पुलिंदा साबित हुई है।
जयराम ठाकुर ने वाक आउट के बाद कहा की हैरानी इस बात की है। सीएम सदन के भीतर और सदन के बाहर। रोजगार के मामले मे सरासर झूठ बोल कर बेरोजगारों के साथ भद्दा मज़ाक कर रहे हैँ।
उन्होने आंकड़ा देकर यह भी दावा किया। सिर्फ़ सत्ता को हासिल करने के लिए कांग्रेस झूठी गारंटी देने से भी परहेज नहीं करती।
प्रदेश मे रोजगार और कोंग्रेस की गारंटी को लेकर प्रश्न काल के दौरान पूछे गए सवाल पर पहले सदन मे खूब हंगामा हुआ। सीएम के जवाब से असंतुष्ट भजपा ने आज फिर इस मुद्दे पर वाक आउट दर्ज किया। वाकउट कर मीडिया से रूबरू नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कांग्रेस पर बेरोजगारों के साथ बड़ा धोखा किए जाने का आरोप लगाया म उन्होंने कहा 31 जुलाई 2024 मे विधान सभा के एक प्रश्न के उत्तर मे सीएम 34 हजार 980 नौकरी देने की बात करते हैँ।
गजब की बात और झूठ तब सामने आता है जब करीब एक साल बाद स्वतंत्रता दिवस के समारोह मे सीएम मात्र 23 हजार 191 नौकरी देने की बात करते हैँ। उन्होने कहा एक साल मे नौकरी बढ़नी चाहिए। पर यहाँ उलटी गंगा बहकर एक साल बाद नौकरी का आंकड़ा कम हो रहा है।
जय राम ठाकुर ने कहा इस से साफ है। सरकार सदन के अंदर और सदन के बाहर दोनो जगह झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम करती है। इस से ये भी साबित होता है की सिर्फ़ सत्ता पाने के लिए कांग्रेस झूठी गारंटी देने से भी परहेज नहीं करती।
![]()
