Third Eye Today News

नेपाल पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम, शूटर्स की तलाश में छापेमारी जारी

Spread the love

सिद्धू मूसेवाला पर गोली चलाने वाले शूटर्स की तलाश में पुलिस की एक टीम नेपाल गई है. (फाइल फोटो)

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब और दिल्ली पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम नेपाल पहुंच चुकी है. पुलिस को शक है कि सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाने वाले शूटर्स नेपाल में छिपे हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि टीम ने नेपाल में शूटर्स की तलाश शुरू कर दी है. स्पेशल सेल की एक टीम मुजफ्फरनगर भी गई हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, कुछ शूटर्स की पहचान हो गई है.

इससे पहले मूसेवाला हत्याकांड में पहली बार लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी चुप्पी तोड़ी. उसने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया कि उसके गैंग के मेंबर ने ही मूसेवाला को मरवाया है. लॉरेंस ने कहा,  ‘विक्की मिददुखेड़ा मेरा बड़ा भाई था, हमारे ग्रुप ने चंडीगढ़ में कालेज के वक्त से उसकी मौत का बदला लेने की कसम खाई थी.’ बिश्नोई ने पूछताछ में यह भी कहा, ‘इस बार ये काम मेरा नहीं है, क्योंकि मैं तिहाड़ जेल नंबर 8 में लगातार बंद था, और फोन इस्तेमाल नहीं कर रहा था। लेकिन गैंगस्टर ने ये जरूर कबूल किया कि मुसेवाला की हत्या में उसके गैंग का हाथ है। लॉरेंस ने कहा कि इस हत्याकांड के बारे में उसे तिहाड़ जेल में टीवी देखकर पता चला।

लॉरेंस के इस कबूलनामे से ये साफ हो गया है कि बिश्नोई गैंग को जेल के बाहर से आपरेट करने वाला सचिन बिश्नोई भी साजिश में शामिल था, वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने न्यूज18 इंडिया के सचिन बिश्नोई के इंटरव्यू की तस्दीक की है और बताया है कि ये आवाज सचिन बिश्नोई की ही है। 

हालांकि ये पूछताछ एक पुराने केस के सिलसिले में हो रही है, लेकिन स्पेशल सेल उससे मूसेवाला हत्याकांड के राज उगलवाना चाह रही है, जिस पर धीरे-धीरे बिश्नोई मुंह खोल रहा है। वहीं इस हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी की पहचान पंजाब पुलिस ने की है, जिसका नाम मनप्रीत उर्फ मनी बताया जा रहा है, जो पिंड इलाके तरनतारन का रहने वाला बताया जाता है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक