नाहन-शिमला हाइवे पर मलबा गिरने से 5 घंटे आवाजाही रही ठप

नाहन-शिमला नेशनल हाइवे सोमवार को भारी भूस्खलन होने से करीब पांच घंटे बंद रहा। लादू के समीप पहाड़ी दरकने से सारा मलबा सड़क पर आ गिरा। जिसके चलते सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों ओर फंस रहे। जानकारी मुताबिक अल सुबह करीब तीन बजे लादू के समीप भारी भूस्खलन हाईवे बंद हो गया। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतारें लग गईं। जिस कारण शिमला, सोलन, नाहन, पांवटा और कालाअंब की तरफ की जाने वाले कर्मचारियों समेत कामकाजी लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। हाईवे बंद होने की सूचना अधिकारियों को देने के बाद मशीन से मलबा साफ कर करीब साढ़े 8 बजे सड़क को अस्थाई तौर पर आवाजाही के लिए बहाल किया गया।

