नारकंडा में BDO दफ्तर के स्टोर में आग, 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर खाक

Spread the love

शिमला जिला के कुमारसेन थाना क्षेत्र के तहत नारकण्डा स्थित बीडीओ दफ्तर के बाहर बने एक स्टोर में अचानक आग लग गई। यह घटना रविवार शाम लगभग छह बजे के आस-पास हुई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नारकण्डा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग बीडीओ कार्यालय के पास स्थित एक टीन (चादर) से बने स्टोर में लगी थी। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं लेकिन स्थानीय लोगों, पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग को बुझाने में काफी मेहनत की और करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। आग के कारण कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

 

हालांकि आग की चपेट में आने से स्टोर में रखा करीब 20 साल पुराना रिकॉर्ड पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस रिकॉर्ड में सरकारी दस्तावेज़ और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल थी जो अब पूरी तरह नष्ट हो गई है। इस आगजनी से सरकारी कामकाज में एक बड़ा व्यवधान उत्पन्न हो सकता है।स्थानीय लोगों और पुलिस के प्रयासों से आग पर काबू पाने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटनास्थल पर पुलिस की टीम ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की और गवाहों के बयान दर्ज किए। पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटे हुए हैं। इस दौरान पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि आग के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है और यह प्राथमिक जांच का विषय बना हुआ है।दरअसल, बीडीओ दफ्तर का नया भवन निर्माणाधीन है और इस कारण दफ्तर के सभी पुराने रिकॉर्ड और दस्तावेज़ इस स्टोर में रखे गए थे। यह भी संदेह जताया जा रहा है कि क्या आग जानबूझकर लगाई गई है या फिर शॉर्ट सर्किट जैसी किसी अन्य कारण से यह आग लगी। फिलहाल कुमारसेन पुलिस ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


इस घटना से नारकण्डा क्षेत्र में सरकारी कामकाज में अस्थायी व्यवधान उत्पन्न हो सकता है क्योंकि रिकॉर्ड के नष्ट होने से कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो सकते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक