Third Eye Today News

नहीं रही सोलन की रानी निर्मला देवी,आईजीएमसी में ली अंतिम सांस

Spread the love

सोलन की रानी निर्मला देवी का आज शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में निधन हो गया। वह कई दिन से बीमार चल रहे थी। रानी निर्मला देवी के पति राजा कंवर ईश्वर सिंह सोलन का जाना माना नाम थे व सोलन की कुश्ती को विख्यात करने में उनकी एहम भूमिका रही है। उनका कुछ वर्ष पूर्व निधन हो गया था। दोनों की 4 संतान में सबसे बड़ी बेटी मधु व पुत्र केशविन्दर सिंह व करण है। जबकि तीसरे नंबर पर दिग्विजयसिंह सिंह थे जिनका देहांत हो चुका है। पौत्र पौत्री व दोता-दौतियों से भरा ये परिवार आज 83 वर्षीय निर्मला देवी के निधन से शोकग्रस्त है।

रानी निर्मला देवी शांत व मिलनसार प्रवृत्ति की थी। कुछ समय से वो बीमार चल रही थी व कोरोना की जंग भी वो जीत चुकी थी। उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी व आईजीएमसी में उपचाराधीन थी। आज उनका निधन हो गया व सोलन ने रानी निर्मला देवी को खो दिया।

 चंबाघाट में आज इस पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 1:30 बजे होगा।

थर्ड आई टुडे भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है व परिवार को इस दुःख की घड़ी में निपटने की क्षमता प्रदान करें भगवान से दुआ करता है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक