नशे में धुत स्कूली छात्र युवतियों से कर रहे थे छेड़छाड़, पुलिस में मामला दर्ज

जिला मंडी के सुंदरनगर में कुछ नशेड़ी छात्रों द्वारा युवतियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत युवतियों ने पुलिस थाना में दर्ज करवा दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार कुछ नशेड़ी स्कूली छात्रों द्वारा को शराब के नशे में चूर होकर मचाए गए उत्पात का एक वीडियो वायरल हुआ है। छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) की कक्षा +1 का छात्र है। अपने अन्य साथियों संग नशे में चूर होकर बीबीएमबी टनल से आने जाने वाली महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहे थे। इनमें से दो छात्र स्थानीय लोगों के हाथ आ गए, जिनकी जमकर धुनाई भी की गई। टनल से जब उन्हें बाहर लाया गया तो आरोपी मौका पाकर भागने में कामयाब हो गए। लेकिन थोड़ी देर बाद टनल से गुजरने वाले अन्य छात्रों से पूछताछ में नशा कर टनल में छेडखानी करने वालो छात्रों के नाम और स्कूल का पता चल गया। मामले में छात्रों के परिजनों को थाना में तलब किया गया है।



