नशे की बड़ी खेप, लाखों की नकदी व सोना-चाँदी के जेवरात सहित महिला गिरफ्तार
जिला कांगड़ा के इंदौरा डमटाल पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर नशे की बड़ी खेप सहित लाखों की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। जबकि महिला के 2 अन्य साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस संदर्भ में मादक पदार्थ अधिनियम 21/61/85 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने अपने SDPO अशोक रत्न के साथ देर रात को एक घर में छापेमारी की। देर रात तक चली तलाशी में तहखाने में छुपा कर रखी नगदी और हेरोइन को भी बरामद किया गया। छन्नी वैली में नशे के मुख्य तस्कर धरमिंदर उर्फ गोविंदा सपुत्र सुरजन सिंह के घर पर दबिश दिए जाने पर उसके घर से 259 ग्राम हेरोइन (Heroin), 1091 नशीले कैप्सूल, 5 ग्राम सोने के गहने और 14 लाख 50 हजार रुपए की नगदी पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। SDPO अशोक रत्न ने बताया कि गोविंदा व उसकी पत्नी को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमें बना कर तलाश शुरू कर दी गई है और ये आरोपी भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।