Third Eye Today News

धर्मशाला में हिमाचल टूरिज्म के होटल में भीषण आग, भारी नुकसान

Spread the love

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित धौलाधार होटल में वीरवार रात को अचानक लगी भयंकर आग से होटल की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। इस घटना में होटल के रेस्तरां हॉल और रिसेप्शन सहित रसोईघर को भारी नुकसान हुआ है। गौर हो कि बीती रात आठ बजे के बाद निगम के धौलाधार होटल में पहले किचन एरिया में आग लगी और उसके बाद देखते ही देखते आग होटल के दूसरी जगह भी फैल गई। जिसमें रिसेप्शन एरिया से लेकर उपरी मंजिल के हाल तक आग ने भयंकर रूप इख्तियार कर लिया था। हालांकि इस घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पंहुची और करीब ढाई घन्टे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। उधर आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। सूत्रों के अनुसार सिलेंडर में आग लगना भी कारण बताया जा रहा, जबकि किसी सिलेंडर के फटने की आधिकारिक सूचना अभी नहीं है।

आग लगने के होटल में भी अफरातफरी का माहौल बन गया होटल के कमरों में रहने वाले सभी लोगों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है। वहीं, दमकल विभाग, पुलिस विभाग, प्रशासन सहित पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली, एसपी कांगड़ा अशोक रत्न भी मौके पर पहुंचकर होटल की आग को काबू में पानी के लिए जुट गए थे। पुलिस की ओर से भी सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया गया। वहीं, इस संबंध में नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और आग लगने की घटना की जांच की जाएगी।

 विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चलते सरकार के कई अधिकारी भी इस होटल में ठहरे हुए थे। ऐसे में निगम के होटल में हुई घटना ने सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक