Third Eye Today News

धर्मपुर की पुलिस टीम द्वारा भगौडे अपराधी को सोलन बस स्टैंड से किया गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस टीम द्वारा भगौड़ो अपराधियों की तलाश के दौरान एक भगौड़े अपराधी विरेन्द्र कुमार उर्फ बाबू पुत्र लेखराम निवासी गांव गुसाण डा०खा० गड़खल तह० कसौली जिला सोलन हि०प्र० उम्र 25 वर्ष को सोलन बस स्टैंड से गिरफतार किया गया । जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग सख्या 200/2025 दिनांक 15-12-2025 धारा 209,269 बी०एन०एस० के तहत दर्ज किया गया। इस अभियोग की जांच के दौरान पाया गया कि उक्त भगौडे आरोपी ने दिनांक 26-03-2025 को गाव नौण में एक घर से अन्य आरोपियों के साथ चोरी को अन्जाम दिया था जिसमें उन लोगो ने घर से गैस सिलेण्डर, कम्पयुटर, पानी के नल व वायरिंग के स्विच इत्यादि चोरी किये थे जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग सख्या 49/2025 दिनांक 28-03-2025 धारा 457,380 भा०द०स० के तहत दर्ज किया गया था तथा उक्त अभियोग के अन्वेषण के दौरान इस मामले में उक्त भगौडे आरोपी सहित कुल 05 आरोपीगणों को गिरफतार किया गया था I उक्त मामले में सभी आरोपीगण माननीय न्यायालय से जमानत मुचलका पर रिहा थे तथा आरोपीगणों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपपत्र तैयार करके माननीय न्यायालय में पेश किया गया था । उक्त मामले के ट्रायल / विचारण के दौरान आरोपी विरेन्द्र कुमार उर्फ बाबू को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायालय में पेश होने के बार-2 आदेश दिये जा रहे थे परन्तु उसके बावजूद भी आरोपी विरेन्द्र कुमार उर्फ बाबू माननीय न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था जिस पर उक्त आरोपी को दिनांक 09-06-2025 को माननीय न्यायालय कसौली द्वारा भगौड़ा अपराधी घोषित किया गया था जिसकी तलाश पुलिस थाना धर्मपुर की टीम द्वारा लगातार की जा रही थी परन्तु आरोपी अपनी गिरफतारी से बचने के लिये बार-2 अपने ठिकाने बदल रहा था । उक्त भगौड़े अपराधी को आज दिनांक 16-12-2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में जाच जारी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक