धर्म सिंह प्रधान, सुदीश कुमार बने नगर निगम कर्मचारी महासंघ के महासचिव
नगर निगम कर्मचारी महासंघ के आज चुनाव हुए जिसमे धर्म सिंह को प्रधान, सुदीश कुमार को महासचिव, राज कुमार व विनोद पाल को वरिष्ट उपप्रधान, प्रकाश शर्मा हेम प्रकाश को उपप्रधान जबकि योगेश मेहता को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा उमेश शर्मा को कानूनी सहलाकर जबकि सुशांत मोहन अंकेक्षण अधिकारी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। महासंघ मे प्रचार सचिव का जिम्मा धर्म पाल व् अमरसिंह देखेंगे। जबकि राजेन्द्र सिंह व् सुनील मेहता सयुक्त सचिव का दायितव का निर्वहन करेंगे। :- महासंघ में कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर बाला पत्नी ओमप्रकाश, रामो, गीता, राजेश मट्टू, राजेश पुत्र कालू राम, राम सिंह, सुरेंदर कुमार ( पानी विभाग ), शंकर दत्त, लीला दत्त, विद्या देवी, देस राज, महेंदर सिंह, ( मिस्त्री ) बलबीर व राकेश पुत्र हरफूल काम करेने। तेज राम व प्रदीप शर्मा इसके विशेष आमंत्रित सदस्य रहेंगे।