दो साल में 136 गैर हिमाचलियों को दी गई सरकारी औऱ अर्ध सरकारी क्षेत्र में नौकरी

सदन में हिमाचल से गैर हिमाचलियों को रोजगार देने के मुद्दे पर सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। शिलाई के विधायक विनय कुमार ने गैर हिमाचलियों को रोजगार देने का मुद्दा में उठाया, जिसमें उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या सरकार बाहरियों को नौकरी देने की परंपरा खत्म करेगी या नहीं। जिस पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सीपीआईएम नेता राकेश सिंघा और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार पर नौकरियां बेचने का भी आरोप जड़ा और कहा बाहरियों को नौकरी न देने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। इस मुद्दे पर विपक्ष और सीएम जयराम के बीच तीखी नोकझोक हुई। जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकारी औऱ अर्ध सरकारी में प्रदेश से बाहरी 136 लोगों को नौकरी दी गई, इनमें से 12 व्यक्तियों को आउटसोर्स आधार पर नियुक्तियां दी गई। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ये नियुक्तियां शैक्षणिक योग्यता औऱ भारतीय संविधान के प्रावधानों के मुताबिक दी जाती हैं। उन्होनें कहा विपक्ष का ये आरोप निराधार है कि बाहरी राज्यों में नौकरियां बेची गईं। भाजपा सरकार के दौरान 136 नियुक्तियां दी गई, जबकि दो साल में कांग्रेस के समय में 197 नौकरियां बाहरी लोगों को दी गई।



