देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार, 33.26% है एक्टिव केस
देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15 लाख के पार हो गया है। वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 48 हजार 513 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 768 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अबतक 15 लाख 31 हजार 669 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 88 हजार 29 ठीक भी हुए हैं। पांच लाख 9 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। यानि कि देश में अभी 33.26% एक्टिव केस हैं, 64.50% इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 2.23% लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।