दुखद: सड़क हादसे में गई कैप्टन रोहिणी की जान

कुल्लू। कैप्टन रोहिणी (29) की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद लाहुल घाटी शोक में डूब गई है। मृतक आर्मी कैंप जालंधर में सैन्य नर्सिंग सेवा में तैनात थी। जानकारी के मुताबिक मृतक जनजातीय क्षेत्र लाहुल के गौशाल गांव की रहने वाली बताई जा रही है। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में रोहिणी के सिर पर चोट लगने से वह कोमा में चली गई थीं। कैप्टन रोहिणी ने बुधवार को जालंधर में ही अंतिम सांस ली। कैप्टन रोहिणी का अंतिम संस्कार गुरुवार को कुल्लू के पतलीकूहल स्थित दुआड़ा में किया जाएगा। गौशाल की रोहिणी के परिजन दुआड़ा में ही रहते हैं।

