दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 70 विधानसभा सीट में से 57 उम्मीदवारों की पजली सूची शुक्रवार को जारी की गई है। 57 में से 11 एससी समुदाय से हैं और इसमें चार महिलाएं हैं। पार्टी ने तिमारपुर से सुरेंद्र सिंह बिट्टू को टिकट दिया है। वहीं रिठाला से विजय चौधरी, बवाना से रविंद्र कुमार, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता को टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से टिकट मिला है। पार्टी ने आदर्श नगर से राजकुमार भाटी, बादली से विजय भगत, रिठाला से मनीष चौधरी. बवाना से रविंद्र कुमार इंद्रराज, मुंडका से मास्टर आजाद सिंह चुनाव मैदान में होंगे। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि कल बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हुए। इसी बैठक में उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया गया।



