दर्दनाक हादसे के बाद गांव में तनाव, शव सड़क पर रख किया चक्का जाम

Spread the love

दर्दनाक हादसे के बाद गांव में तनाव, शव सड़क पर रख किया चक्का जामदर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क रख कर चक्का जाम किया। गुस्साए ग्रामीण इस बारे ज़िला प्रशासन से सख्त कदम उठाए जाने की मांग कर रहे थे।

मौके पर मौजूद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मृतक युवक के परिवार से एक सरकारी नोकरी देने का आश्वासन दिया हैं।

फौरी राहत के तौर पर ट्रक मालिक, स्थानीय प्रशासन व ऊर्जा मंत्री निजी राहत के तौर पर पैसा देंगे। इसी शर्त पर ग्रामीणों ने युवक के शव को सड़क से हटाने की हामी भरी।

हालांकि 6 घंटे बाद भी व्यापार मंडल पांवटा साहिब के अध्यक्ष व कांग्रेस प्रदेश सचिव अनिंद्र सिंह नॉटी व सिरमौर हिमाचल किसान सभा के गुरविंदर सिंह ग्रामीणों सहित धरने पर बैठे हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि जाम तभी खुलने दिया जाएगा जब खुद जिला प्रशासन नोटिफिकेशन जारी कर यह साफ करेगा कि 9 टन पास ट्रक, ट्रालो के साथ साथ इन सब की आवाजाही समय शाम 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रखा जाए।

बता दें कि थाना पुरुवाला के तहत हरिपुर के समीप आज सड़क दुर्घटना में गिरिपार के नघेता के एक 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हुई हैं। मृतक युवक माइनिंग विभाग में माइनिंग गार्ड के तौर पर तैनात था। हादसा उत्तराखंड नंबर के एक टिप्पर के चालक की लापरवाही से पेश आया है।

हादसे मे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनो ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की।

हादसे की सूचना मिलने के बाद उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सहित डीएसपी पांवटा बीर बहादुर व एसएचओ पुरुवाला विजय रघुवंशी व एसएचओ पांवटा संजय शर्मा पुलिस बल सहित मौके पर थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक