द ग्रेट खली के गांव के लिए पहली बार राजधानी शिमला से बस सेवा

Spread the love

Himachal Road Transport Corporation

हिमाचल पथ परिवहन निगम  राजधानी शिमला से द ग्रेट खली के सिरमौर स्थित गांव नैनीधार होते हुए धारचांदना तक बस सेवा शुरू करने जा रहा है। दुनिया भर में अपनी क़ाबलियत का लोहा मनवाने वाले द ग्रेट खली के गांव के लिए पहली बार राजधानी शिमला से बस सेवा  शुरू होने जा रही हैं। हालांकि बस नैनीधार में ही नहीं रुकेगी। बस यहां से रोनहाट होते हुए देर शाम धारचांदना पहुंचेगी। सोमवार से यह बस सेवा आरंभ हो जाएगी।


अपने लंबे रूटों के लिए देश भर में पहचान बनाने वाली एचआरटीसी (ऌफळउ) की यह बस भी लगभग 200 किलोमीटर का सफर तय करेगी। बस 3 जिलों से गुजरते हुए अपने गंतव्य  तक पहुंचेगी। बस सुबह 8:20 पर शिमला से गंतव्य के लिए रवाना होगी। सोलन, राजगढ़ व नौहराधार होते हुए बस करीब 3:00 बजे तक हरिपुरधार पहुंचेगी। इसके बाद बाया हरिपुरधार से गेहल डिमाइना, भलाड भलोना व गत्ताधार होते हुए नैनीधार जाएगी। इसके बाद बस रोनहाट होते हुए शाम करीब 8 बजे को धारचांदना पहुंचेगी। सोलन डिपो की ये बस 200 किलोमीटर का सफर तय करेगी। HRTC की यह बस सेवा सिरमौर के दूर-दराज के लगभग 2 दर्जन गांव के लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। चूंकि, नैनीधार, हलाहं, नाया पंजोड, गत्ताधार, सांगना, भलाड भलोना, डिमाईना जैसे कई गांव थे जहां से अभी तक राजधानी शिमला के लिए कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी। लिहाजा एचआरटीसी की बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक