द गुड शेफर्ड स्कूल में स्पोर्ट्स एवं पी.टी. डिस्प्ले का भव्य आयोजन
सोलन, 2 नवम्बर 2025 — द गुड शेफर्ड स्कूल, फन एंड लर्न, द्वारा थोडो ग्राउंड, सोलन में स्पोर्ट्स एंड पी.टी. डिस्प्ले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रिंसिपल शार्लोट क्लार्क द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सत्यन सनातन, चेयरमैन ऑफ शिक्षा क्रांति, सोलन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लॉरेटर एलएस एवं तुलिका जसवाल ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत “फेस्टिवल्स ऑफ इंडिया” की रंगारंग प्रस्तुति से हुई, जिसमें छात्रों ने भारत के विभिन्न त्यौहारों की झलक प्रस्तुत की। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने आकर्षक पी.टी. ड्रिल्स, योगासन प्रदर्शन एवं मानव पिरामिड के माध्यम से अद्भुत संतुलन, समन्वय एवं अनुशासन का परिचय दिया।

