तीस हजारी के बाद कड़कड़डूमा कोर्ट में हुई पुलिस और वकीलों की झड़प
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसा के बाद आज कड़कड़डूमा कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हुई। वकीलों ने एक पुलिसकर्मी को पीट दिया। मिली जानकारी के मुताबिक मामूली सी बात पर विवाद बढ़ा, जिसके बाद वकीलों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से पुलिसकर्मी को काफी गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि कुछ लोगों के बीच-बचाव करने के बाद पुलिसकर्मी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
शनिवार को हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली के सभी वकील एकजुट हो गए हैं। घटना के विरोध में सोमवार को साकेत कोर्ट के वकीलों ने कामकाज ठप रखा है। मुख्य द्वार पर से वकीलों ने किसी मुवक्किल को अंदर नहीं जाने दिया है। बार एसोसिएशन ने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त करवाई की मांग की है। वहीं तीस हजारी कोर्ट, पटियाला हाउस और राऊज एवेन्यू कोर्ट में कामकाज प्रभावित है। यहां पर भी वकीलों ने हड़ताल की है।