तबलीगी ज़मात में हिस्सा लेने गए नालागढ़ के 53 लोगों की हुई पहचान

सोलन: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित निजामुद्दीन मरकज़ की तबलीगी ज़मात एक जत्था नालागढ़ से भी गया था। जैसे ही दिल्ली से जमात के लोगों से जुडी खबर सामने आई, जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोविड-19 के संक्रमण को देखते नालागढ़-बद्दी क्षेत्र में जांच कर अब तक 53 लोगों की पहचान कर ली है। इन लोगों को क्वारंटीन में भेज दिया है। जांच में यदि सभी कुछ सही रहा तो आगामी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
ऐसे करे कोरोना वायरस से बचाव, देखें वीडियो
इस बारे में सोलन उपायुक्त के सी चमन ने बताया कि सूचना के बाद उन्होंने छानबीन में पाया कि सोलन से संबन्धित भी कुछ लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ तबलीगी ज़मात में भाग लेने के बाद वापस आए हैं। इनकी जानकारी दी कि 53 लोगों की पहचान करके उनकी सुरक्षा के लिए क्वारंटीन में रखा गया है, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सोलन के परवाणू क्षेत्र में भी बाहरी राज्यों में लोगो की आवाजाही रहती है, ऐसे लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से कुछ को 33 लोगों को होम कवारंटीन में परवाणू में रखा गया है व 18 लोगो को हरीपूर में रखा गया है। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी सावधानी रखी जा रही है।

