‘ड्रीमगर्ल’ बन आयुष्मान ने मचाया धमाल


अगर आप भी इस फिल्म को देखने के प्लानिंग कर रहे हैं तो ‘ड्रीम गर्ल’ पूरी तरह से एंटरटेनिंग मूवी है और इसमें कॉमेडी का जबरदस्त छौंक है। फिल्म के वनलाइनर्स और मजाकिया सीन कमाल के हैं, फिल्म के वन लाइनर डायलॉग्स दिल जीत लेने वाले हैं। हर सीन में ऐसे डायलॉग हैं दर्शक अपनी हँसी नही रोक पाते और आयुष्मान खुराना का पूजा अवतार तो फुलटू धमाल है। ड्रीम गर्ल को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है। राज शांडिल्य ने चीजों को आसान रखते हुये कॉमेडी पर फोकस किया है। फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपये बताया जाता है। आयुष्मान के अलावा अन्नू कपूर, नुसरत भरूचा साथ साथ मंजोत सिंह, विजय राज, अभिषेक बैनर्जी सभी ने मिलकर फिल्म को शानदार बना दिया है।