डॉ मनजीत ने कनाडा में आयोजित 17वी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में लिया भाग
सोलन की एमएम यूनिवर्सिटी में कार्यरत डॉ मनजीत सिंह बल ने कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया में आयोजित 17वी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में दुनियाभर के 50 डॉक्टर ने भाग लिया। भारत से डॉ मनजीत सिंह बल एकमात्र डॉक्टर थे। मेडिकल कॉलेज के डॉ बल ने अपने संबोधन में 50 लोगों की केस स्टडी पेश की, जो लोग बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस में उन्होंने अपनी सेवाकाल के दौरान की। डॉ बल ने बताया कि किडनी सेंसर क्या है। इससे हम कैसे बचाव कर सकते हैं। इस स्टडी में उन्होंने बताया 3 से 4 मामले ऐसे थे, जिसमें किडनी निकालने की जरूरत नहीं थी।
एक मामले में उन्होंने बताया कि एक पशुपालक को पशु ने सींग मार दिया। इससे किडनी के आसपास खून जमा हो गया। उसका जब अल्ट्रा साउंड हुआ तो उसमें लग रहा था कि उसको केंसर है। इसके चलते उसकी एक किडनी निकाल दी गई,जबकि चोट के कारण खून जमा हुआ था। इस तरह के रोगियों की स्टडी उन्होंने पेश की। डॉ मनजीत सिंह ने बताया कि यहां के पंजाब भवन उन्होंने केंसर क्यों औऱ कैसे पेर अपना लेक्चर दिया। साथ ही गुरवाणी में सेहत संबंधी चेतनता । इसके अलावा टोरंटो में कैनेडियन पंजाबी साहित्य सभा के प्रोग्राम रूबरू में भी भाग लिया। डॉ मनजीत सिंह बल इससे पहले लाहौर, ब्रिस्बेन, सिंगापुर, शिकागो, ढाका, काठमांडू और यू एस ए में भी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भाग ले चुके हैं।