डॉ बिंदल विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा, संभालेंगे नई ज़िम्मेदारी

बीजेपी नेता डॉ राजीव बिंदल अब पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बनने जा रहे है। जिसके चलते उन्होनें गुरुवार को हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। दोपहर बाद सवा तीन बजे विधानसभा परिसर में उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष उपाध्यक्ष हंसराज को सौंपा। इस दौरान बिंदल के सम्मान में विदाई पार्टी का भी आयोजन किया गया। इस्तीफा देने के पश्चात डॉ राजीव बिंदल ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि आज वो अपने पद से विमुक्त हो गए हैं और अब विधायक के रूप में विधानसभा में कार्य करेंगे। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नई भूमिका संबंधी पूछे सवाल के जवाब में कहा कि इस पर वह 18 जनवरी को बात करेंगे। बता दे विधानसभा अध्यक्ष स्पीकर के रूप में बिंदल का कार्यकाल दो साल तक रहा। वह जनवरी 2018 में विधानसभा अध्यक्ष बने थे।


