Third Eye Today News

डाॅ. देविना ने संभाला डाॅ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में निदेशक अनुसंधान का कार्यभार

Spread the love

डाॅ. देविना वैद्य ने डाॅ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में निदेशक अनुसंधान का कार्यभार संभाल लिया है। पोस्ट हार्वैस्ट टैक्नोलॉजी की विशेषज्ञ डाॅ. देविना को शिक्षण, अनुसंधान, प्रशासन और विस्तार कार्यों में 37 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने इससे पहले काॅलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फोरैस्ट्री, नेरी की डीन के रूप में सेवाएं दी हैं और क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण स्टेशन, बजौरा में एसोसिएट डायरैक्टर तथा मुख्य परिसर में खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी संभाली हैं।

डाॅ. देविना ने आईसीएआर, डीएसटी, आईसीएमआर, एमओएफपीआई, फिक्की तथा राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित 11 प्रमुख शोध परियोजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया है। खाद्य प्रौद्योगिकी और फंक्शनल उत्पाद विकास के क्षेत्र में कई पेटैंट दाखिल किए हैं, जिनमें हर्बल फॉर्मूलेशन, जूस संरक्षण, हैल्दी स्नैक्स और कृषि-अवशेषों के उपयोग पर आधारित नवाचार शामिल हैं।

कार्यभार संभालने के उपरांत डाॅ. देविना ने विश्वविद्यालय की शोध प्रणाली को सुदृढ़ बनाने, औद्यानिकी एवं वानिकी के क्षेत्र में नवाचारों को आगे बढ़ाने और किसानों व समाज के व्यापक हित के लिए प्रभावी तकनीकों के प्रसार की अपनी प्राथमिकताओं को बताया। कुलपति प्रोफैसर राजेश्वर सिंह चंदेल एवं सभी वैधानिक अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक