डायरेक्ट एजेंट व फील्ड अधिकारी के पद के लिए आवेदन 02 अगस्त तक

Spread the love

भारतीय डाक विभाग के सोलन मण्डल में प्रोत्साहन (इंसेटिव) आधार पर डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के डायरेक्ट एजेंट व फील्ड अधिकारी के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह जानकारी आज यहां डाक मण्डल सोलन के अधीक्षक डाकघर ने दी।


उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार न्यूनतम दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। डायरेक्ट एजेंट के लिए आयु सीमा 18 से 50 वर्ष तथा फील्ड अधिकारी के पद के लिए आयु सीमा 50 से 65 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेजों के साथ अधीक्षक डाकघर सोलन मण्डल, सपरून के कार्यालय में स्वंय अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से 02 अगस्त, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
उहोंने कहा कि इस सम्बन्ध में सोलन मण्डल की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकरी समीप के डाकघर से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-223850 तथा 01792-225293 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक