ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत संजीव ठाकुर ने लौटाया युवक का खोया मोबाइल,

सोलन की ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाली पुलिस ने एक युवक का खोया मोबाइल उसे लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल आज दोपहर लव सिंह नमक युवक का मोबाइल पुराने डीसी ऑफिस के पास गिर गया था। जो ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत संजीव ठाकुर को मिला। किसी तरह मोबाइल के मालिक से संपर्क होने के बाद संजीव ठाकुर ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुये युवक का खोया मोबाइल उसे लौटा दिया। लव सिंह ने बताया कि वह मिस्त्री का काम करता है और आज दोपहर उसका मोबाइल जिसकी कीमत करीब 10 हजार है वह कही खो गया था। मोबाइल को वापिस पाकर वह खुश है। जिसके लिए उसने संजीव ठाकुर का धन्यवाद किया।



