टोल से बचने के लिए स्कार्पियो पर फर्जी वीआईपी स्टीकर लगाकर बन बैठा अधिकारी, गाड़ी जब्त, साहब अंदर

Spread the love

काली स्कोर्पियो में बैठे उच्च अधिकारी को सनवारा टोल प्लाजा धर्मपुर से वीआईपी लेन से निकलने की कोशिश करने पर सोलन पुलिस ने किया गिरफ्तार

सनवारा टोल प्लाजा धर्मपुर पर शाम को परवाणू की तरफ से एक काले रंग की स्कॉरपियो आई तथा वी०आई०पी० लाईन से जाने लगी। जो उस पर फ्लैग रॉड और वीआईपी स्टीकर लगा था जो शक के आधार पर जाँच की गई और जब टोल कर्मी ने उक्त गाडी को रोककर टोल टैक्स जमा करवाने के लिये कहा तो चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने कहा कि यह उच्च अधिकारी है जिस पर उसने उससे कहा कि अपना पहचान पत्र दिखाओ तो वह व्यक्ति कहने लगा कि गाडी में स्टीकर व फलैग रौड लगी है तथा कहा कि वह उसका पहचान पत्र देखने वाला कौन होता है। इन्हें चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम मनीष चकवर्ती मालूम हुआ जो यह व्यक्ति छल करके झुठा अधिकारी बनकर वी०आई०पी० लेन से घुसने की कोशिश कर रहा था, जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्र अभियोग अधीन धारा 419 भा०द०स० के तहत पजीकृत किया गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना धर्मपर की टीम द्वार त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी मुनीष चकवर्ती पुत्र श्री सिद्वार्थ निवास एस०ए०एस० नगर मोहाली पंजाब को गिरफतार किया गया तथा गाडी को जब्त किया गया। अभियोग का अन्वेषण/जांच जारी है ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक