टीम इंडिया की सुपरफैन चारुलता पटेल का निधन

पिछले साल इंग्लैंड में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में 87 साल की भारतीय फैन चारुलता पटेल ने सबका दिल जीत लिया था। बुधवार को बीसीसीआई ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि चारुलता पटेल का निधन हो गया है। चारूलता का एक फोटो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के साथ बैठी नजर आ रही थीं। काफी उम्र होने के बावजूद चारूलता ने स्टेडियम में मैच देखा था जिससे क्रिकेट फैंस के बीच वह काफी मशहूर हो गईं थीं। उनके उत्साह से ना सिर्फ फैंस बल्कि क्रिकेटर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा भी दंग रह गए। मुकाबला खत्म होने के बाद विराट कोहली ने उनसे मुलाकात की और उनके पैर छुए। चारुलता ने उन्हें आशीर्वाद दिया था और कुछ देर बैठकर उनसे बातचीत की। इस दौरान कोहली ने उनसे आगे के मैचों का टिकट देने का वादा किया था। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्हों ने इस वादे को पूरा किया था।



