टीबी के प्रति जागरूकता लाने को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
टीबी उन्मूलन को लेकर लगातार जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को सीएमओ कार्यालय सोलन के सभागार में निक्षय मित्र बैठक का आयोजन किया गया जिसमें डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने भी भाग लिया।
सीएमओ सोलन डॉक्टर अजय पाठक ने बताया कि एक टीबी का मरीज 10 से 15 लोगों में बीमारी फैलाता है। ऐसे में इसके लिए जागरूकता जरूरी है।
उन्होंने बताया कि निक्षय मित्र टीबी मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक में इंडस्ट्री के लोग और समाजसेवी हिस्सा ले रहे है जो कि टीबी मरीजों को अन्न दान करने के लिए आगे आएं।
उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों की मदद करने से व्यक्ति अपनी मदद खुद भी करता है क्योंकि जब एक टीबी का मरीज ठीक होगा तो 10 से 15 लोग इस बीमारी से बच सकते हैं।